Azamgarh

Apr 26 2024, 17:16

किसान का बेटा हाई स्कूल में 94.5%और इंटर में 91.6% पा कर क्षेत्र में किया नाम रोशन

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के एम0 के0 नेशनल अकेडमी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में अलग पहचान बनाई ।

म0 के0 नेशनल अकेडमी पर सभी छात्र- छात्राओं को फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया । यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम बूढ़नपुर तहसील के आजाद प्रजापति इंटर की परीक्षा में 91.6% कोचिंग में प्रथम स्थान, आरती कनौजिया89.6% ,अंशिता पांडे 86.2% शिल्पा शर्मा 85% पूजा उपाध्याय 84.4 तथा हाई स्कूल परीक्षा में शुभम कनौजिया 94.5%, आशीष सिंह 93.5%, शिवम यादव 92.8% , दिव्यांशु यादव 91.5% प्राप्त कर तहसील और जिले का नाम रोशन किया तथा साथ में एम0 के0 नेशनल अकेडमी का तहसील में एक अलग पहचान बना दिया ।

कवि लाल बहादुर चौरसिया ने कहा कि जिससे ग्रामीण अंचल में अलग पंचम लहराने वाले सभी छात्र- छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं । आज एम 0 के0 नेशनल अकेडमी के तरफ से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्रा-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अजय ने कहा कि छात्र छात्राओं को रेगुलर क्लास करना चाहिए और एक समय बनाकर के उसी के आधार पर पढ़ाई करना चाहिए उससे एक अच्छा मुकाम हासिल होगा ।

कोचिंग सेंटर के भरोसे बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे उनको अच्छा नम्बर जरूर मिला है। वही जो छात्र छात्राएं रोजाना पढ़ाई करते हैं। उन्हे सफलता जरूर मिलती है। आज के यही बच्चे हमारे कल के भविष्य है। जो नए भारत का निर्माण करेगें। शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जो पीएगा वह जरूर दहाड़ करेगा।

वही कोचिंग के अध्यापक मनोज सर द्वारा छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर मनोज सर अजय सर अशोक सर लाल बहादुर चौरसिया "लाल" आदित्य सर तथा संस्था की छात्रा आंशी सिंह व अंजली व समस्त विद्यार्थी क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Ravi sharma

Apr 16 2024, 13:52

क्या सपा की राह पर चल रहा राजद संदर्भ : राजद सुप्रीमो पर सिद्धांतों से समझौता और परिवारवाद का आरोप
          ( इन तीनों का भविष्य तय करेगा लोकसभा चुनाव 2024)

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल दोनों परिवारवाद की पोषक पार्टियां रही हैं । सियासी दांव के माहिर खिलाड़ी रहे मुलायम सिंह यादव ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस पार्टी (समाजवादी पार्टी) की स्थापना उन्होंने 1992 में की थी , उससे उनका पुत्र ही निकाल बाहर कर देगा।
मालूम हो कि एक जनवरी , 2017 को अखिलेश के चचेरे चाचा रामगोपाल यादव ने पार्टी का विशेष अधिवेशन बुलाकर मुलायम सिंह यादव को अपदस्थ कर अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया था । इसके बाद अखिलेश यादव धीरे-धीरे मुलायम सिंह यादव के करीबियों का टिकट काटने लगे ।
पिता - पुत्र के बीच विवाद काफी महीनों से चल रहा था। अखिलेश यादव की बढ़ती महत्वाकांक्षा को देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने आखिरकार 13 सितंबर,  2016 को अखिलेश को पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने चाचा राम गोपाल यादव के साथ मिलकर पार्टी पर कब्जा कर लिया ।
लोकसभा चुनाव में सियासी पारा हाई हो चुका है। बीजेपी और बसपा के बड़े नेता पार्टी और उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार - प्रसार कर रहे हैं । वहीं इन सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर बिहार में राजद का भी हाल सपा की तरह ही लग रहा है । क्या तेजस्वी भी लालू प्रसाद को अपदस्थ कर खुद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं । लालू प्रसाद लोकसभा चुनाव 24 को लेकर काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं । वे पार्टी प्रत्याशी के चयन और सीटों के बंटवारे में भी सक्रिय रहे । अपने आवास में भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होते हैं ।
इंडिया गठबंधन की जहां-जहां रैलियां हुईं, लालू प्रसाद उनमें शामिल हुए और एनडीए के खिलाफ खूब बोले । मगर तेजस्वी यादव लालू प्रसाद को चुनाव प्रचार के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। हो सकता है वे अस्वस्थ हों।
पर लालू प्रसाद आज भी खुद को किंग मेकर ही समझ रहे हैं। उस समय कांग्रेस की सरकार थी। मगर आज माहौल दूसरा है।  इंडिया गठबंधन में सीटों की शेयरिंग भी लालू प्रसाद की मनमर्जी से हुई।  इसी अहंकार में लालू प्रसाद ने कुछ ऐसे गलत फैसला ले लिये , जिससे उनके करीब हतप्रभ और नाराज दिख रहे हैं।
एक ताजा घटनाक्रम में तेज प्रताप यादव के करीबियों द्वारा एक नयी पार्टी "जनशक्ति जनता दल" के नाम से बनायी गयी है। यह कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने चुनाव आयोग से "बांसुरी" चुनाव चिन्ह के रूप में मांग की है। इस मौके पर तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।
और अंत में राजद के स्टार प्रचारकों में लालू प्रसाद,राबड़ी देवी , अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के नाम शामिल हैं। लेकिन सिर्फ तेजस्वी यादव ही चुनावी सभा में शामिल हो रहे हैं। मालूम हो की 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी ने अकेले ही चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला था । उस चुनाव में राजद का क्या हश्र हुआ, यह सभी को मालूम है । आज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और नेताओं की अवहेलना हो रही है, जिससे उनमें बगावती तेवर नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर तेज प्रताप यादव के करीब ने नयी पार्टी का गठन किया है जो कुछ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

Gorakhpur

Apr 15 2024, 19:58

ओबीसी समाज के उत्थान और राजनीतिक भागीदारी सहित अन्य विषयों को लेकर किया गया मंथन

गोरखपुर। बैंक रोड स्थित होटल विवेक के के सभागार में श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा " राष्ट्रीय यादव दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि आज से करीब 127 वर्ष पहले दिनांक 15 अप्रैल 1897 नरसिंहगढ़ देवरिया में रामनवमी के दिन जन्म लेने वाले यादव गांधी के नाम से प्रसिद्ध यदुकुल के उत्थान के लिए उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक "यादव टाइटल" लगाने के लिए अभियान चलाने वाले तथा यदुकुल के मान स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुष, विद्वान, लेखक और संपादक स्वर्गीय चौधरी राजित सिंह यादव जी के जन्मदिवस दिनांक 15 अप्रैल को आज संपूर्ण भारत वर्ष में "राष्ट्रीय यादव दिवस" के रूप में मनाया जाता है.

कालीशंकर यदुवंशी ने कहा की यदुकुल के लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं और राष्ट्र के विकास में उनका अहम योगदान है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान नेताओं ने यदुकुल के लोगों का केवल उपयोग कर उन्हें वोट बैंक में तब्दील कर दिया अब यह नहीं होगा. हम सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित और संकल्पित हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख डॉ ब्रजेंद्र नारायण यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय यादव दिवसएक पूरे राष्ट्र में महान विभूति चौधरी राजित सिंह जी के जन्मदिवस पर मनाया जाना गौरव की बात है। समाज को एक होने की जरूरत है और वातावरण के अनुकूल अपने आपको डालकर के मजबूत करने की जरूरत है हमें अपने आदर्श महान विभूतियों से सीख लेते हुए समाज के हित में काम करने की जरूरत है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए चौधरी राजित सिंह यादव जी के पौत्र एडवोकेट अरुण यादव एवं प्रमोद सिंह यादव ने कहा की हमें चौधरी साहब के आदर्शों पर चलते हुए पिछड़ी जातियों और यादव समाज के विकास पर एकजुट होना चाहिए.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री अखिलेश यादव ने चौधरी साहब के जीवन चरित्र पर एक लेख प्रस्तुत किया और कहा कि समाज को आगे आकर एक होने की जरूरत है और समाज में शिक्षा, उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके लिए समाज को मिल बैठकर रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।

श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कालीशंकर यदुवंशी ने राष्ट्रीय यादव दिवस कार्यक्रम में लोगो से संकल्प दिलवाकर सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पास कराया कि उनके लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है तथा वह यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के चौमुखी विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे.

कार्यक्रम को ओबीसी समाज के लोगों ने भी सपोर्ट किया और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए एक दूसरे की जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होने का भी निर्णय लिया जिस क्रम में आज ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, विकास गुप्ता, अजीत शर्मा, सूरज जायसवाल भाग लेकर पिछड़ी जातियों के आपसी एकता की मिसाल प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, लालदेव यादव, श्रीमती चंदा यादव, राम किशन यादव, जयप्रकाश यादव, योगाचार्य प्रमोद यादव, आकाश यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, श्रीराम यादव, प्रदीप यादव, एस.पी. यादव, एडवोकेट मुनिब यादव, अजय यादव, संतोष कुमार यादव, अमरनाथ यादव, पंकज यादव आदि रहे।

SantKabirNagar

Apr 03 2024, 16:28

कॉमेडी किंग सीपी भट्ट द्वारा वितरित किया गया नियुक्ति पत्र और आई - कार्ड

दिलीप उपाध्याय, संतकबीरनगर।आज "संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन (SKFTW)" फ़िल्म संस्था की तरफ से संस्था के मुख्य उद्देश्यों को लेकर एक मीटिंग खलीलाबाद,संत कबीर नगर में रखी गई।मीटिंग से पहले संस्था के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोजपुरी फिल्मों के मशूहर कॉमेडी किंग - सीपी भट्ट फ़िल्म संस्था के द्वारा आईकार्ड व नियुक्ति पत्र दिया गया।उसके बाद मीटिंग की शुरुआत करते हुए फ़िल्म संस्था के मुख्य उद्देश्यों को लेकर सम्पूर्ण भारत में फ़िल्म संस्था में दमदार पदाधिकारियो की प्रदेश,जिले में नियुक्ति कर संस्था को मजबूत करने व इसके कार्य को तेजी से बढ़ाने को लेकर तथा विशेष चर्चा में संस्था के इन के निम्न बातों को लेकर किया गया ।

जैसे - संपूर्ण भारत मे फ़िल्म उधोग से जुड़े उसमें कार्य करने वाले सिने कर्मियों और कलाकारों/टेक्नीशियनो को कानूनी/सलाह या सहायता से उनके हितों/अधिकारों/विशेषाधिकारों की रक्षा व सुरक्षा के लिए।फ़िल्म उधोग से जुड़े श्रमिकों और कलाकारों/टेक्नीशियनो की बेहतरी और उन्हें उनकी शिकायतो के समाधान के लिए।

इन्हें एक मंच दिलाने के लिए किया गया है।फ़िल्म संस्था की मीटिंग में शामिल पदाधिकारी धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" (राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर), सीपी भट्ट (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/फ़िल्म एक्टर), विजय कुमार सैनी (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), शक़्क्ति श्रीवास्तव "बाबुल" (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष), मनोज माही (जिलाध्यक्ष संत कबीर नगर/एक्टर)।

Purnea

Apr 01 2024, 20:02

आशीर्वाद यात्रा के क्रम में रुपौली पहुंचे संतोष कुशवाहा, मतदाताओं से मांगा समर्थन

पूर्णिया : निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी सोमवार को आशीर्वाद यात्रा के क्रम में रुपौली प्रखण्ड के दो दर्जन से अधिक इलाके में पहुंचे और मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। सांसद का दुर्गापुर चौक और ब्रह्मज्ञानी चौक पर स्थानीय लोगों ने फूल-माला से स्वागत किया। वे अपने पहला पड़ाव बजरंगबली चौक पर लोगों से मिले और कहा कि उनके कार्यकाल में रुपौली क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं उसकी मजदूरी मांगने वे आए हैं।उसके बाद वे मेहता चौक और मण्डल टोला में भी मतदाताओं से मुखातिब हुए।

श्री कुशवाहा ने कहा कि पहले इस इलाके में सड़क,पुल-पुलिए और कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी और अब कितना कुछ बदल चुका है।मतेली खेमचन्द दुर्गास्थान के पास और ग्वालपाड़ा तथा डोभा में लोगों से संवाद किया और पूर्णिया के विकास के लिए फिर से उनका सहयोग मांगा।

     

बहुती चौक पर युवाओं की टोली ने एनडीए प्रत्याशी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।उन्होंने नवटोलिया ,कंकला और कांप में लोगों से कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए और मुख्यमंत्री नीतीश के हाथों को मजबूत करने के लिए 26 अप्रैल को तीर छाप पर बटन दबाएं और अपने बेटे संतोष को दिल्ली भेजने का काम करें।कहा कि उन्होंने इस इलाके की वैसी सड़कों को बनवाने का काम किया जो दशकों से जर्जर था।कांप घाट पुल निर्माण की प्रक्रिया अगले 06 माह में आरंम्भ होगी।बलिया एतवारी मण्डल टोला ,सफीक मुखिया टोला और यादव टोला में भी उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया।

   

जंगलेटोला और साधुपुर में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं ने श्री कुशवाहा का भव्य स्वागत किया और अब तक डुमरी पुल निर्माण नही होने की शिकायत भी की।निवर्तमान सांसद ने बताया कि पुल का टेंडर 07.20 करोड़ की लागत से हो चुका है,शीघ्र ही निर्माण आरम्भ होगा।अंझरी में उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया।

     

राजो मुनी चौक और मोहनपुर बाजार में मतदाताओं से संपर्क करते हुए एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने कहा कि देश मे मोदी जी की गारंटी और बिहार में नीतीश जी का सुशासन है।डबल इंजन की सरकार में पूर्णिया का चहुमुखी विकास तय है। लालगंज,उचित नगर ,सरस्वतीनगर और शांतिनगर में श्री कुशवाहा ने कहा कि बहकावे में नही आना है।आपने जब से मुझे आशीर्वाद दिया पूर्णिया को सवारने का काम किया, पूर्णिया को उजाड़ने वाले से सावधान रहना है।

इस आशीर्वाद यात्रा में जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, संजय राय, अनंत भारती, मो आजाद, राजेश राय,बबलू कुमार,पिंटू सिंह,संजय मण्डल,मुकेश दिनकर,संजय कुमार मंडल" बबलू" परमानंद मंडल पूर्व प्रत्याशी रूपौली विधानसभा,पप्पू मंडल मुखिया छर्रापट्टी ,मनोज जायसवाल, अरविंद शाह, जितेंद्र सिंह ,संजय जयसवाल, रूपेश कुमार, मो आजाद, माहेश्वरी मेहता ,रमन यादव,प्रशांत सिंह,सुशांत कुशवाहा,राजू मण्डल, मनोज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

India

Mar 11 2024, 18:23

नई तकनीक से लैस अग्नि-5 का सफल परीक्षण, पीएम मोदी ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को दी बधाई

#pm_on_first_test_of_indigenously_developed_agni_5_missile

लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सामरिक शक्ति को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। भारत ने वह तकनीकी क्षमता हासिल कर ली है जिसमें एक मिसाइल कई टारगेट्स को निशाना बनाती है।प्रधानमंत्री ने बताया कि डीआरडीओ वैज्ञानिकों ने 'मिशन दिव्यास्त्र' के तहत मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल की पहली उड़ान परीक्षण कर लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल" (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।

मिशन दिव्यास्त्र के सफल होने के बाद अब अग्नि 5 मिसाइलों से अब एक समय में कई टार्गेट पर निशाना लगाया जा सकता है। मिसाइल के ऊपर एक ऐसी प्रणाली लगाई जाएगी, जिससे एक समय पर तीन अलग अलग टारगेट को इंगेज किया जा सकता है।

अग्नि-5 तीन चरणों वाली, पूरी तरह ठोस ईंधन से चलने वाली मिसाइल है। मिसाइल की लंबाई 17.5 मीटर और वजन 50 टन है। यह कई लक्ष्यों के लिए 11 क्विंटल हथियार ले जा सकती है। "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल" (एमआईआरवी) तकनीक के जरिए डीआरडीओ ने यह सुनिश्चित किया कि हर वारहेड अलग टारगेट को हिट कर सकता है। ये टारगेट एक-दूसरे से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो सकते हैं।

मिशन दिव्यास्त्र के परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी क्षमता है।भारत के अलावा यह तकनीक चीन, फ्रांस, अमेरिका, इजरायल, रूस और यूके के पास है।

इससे पहले खबरें आईं कि पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। कहा जाने लगा कि पीएम मोदी सीएए, एमएसपी जैसे मुद्दों पर बड़ा एलान कर सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने ट्वीट के बाद इस अटकलों पर विराम लग गया और यह बात साफ हो गई कि पीएम मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे।

India

Mar 11 2024, 18:21

*नई तकनीक से लैस अग्नि-5 का सफल परीक्षण, पीएम मोदी ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को दी बधाई*

#pm_on_first_test_of_indigenously_developed_agni_5_missile 

लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सामरिक शक्ति को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। भारत ने वह तकनीकी क्षमता हासिल कर ली है जिसमें एक मिसाइल कई टारगेट्स को निशाना बनाती है।प्रधानमंत्री ने बताया कि डीआरडीओ वैज्ञानिकों ने 'मिशन दिव्यास्त्र' के तहत मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल की पहली उड़ान परीक्षण कर लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल" (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।

मिशन दिव्यास्त्र के सफल होने के बाद अब अग्नि 5 मिसाइलों से अब एक समय में कई टार्गेट पर निशाना लगाया जा सकता है। मिसाइल के ऊपर एक ऐसी प्रणाली लगाई जाएगी, जिससे एक समय पर तीन अलग अलग टारगेट को इंगेज किया जा सकता है।

अग्नि-5 तीन चरणों वाली, पूरी तरह ठोस ईंधन से चलने वाली मिसाइल है। मिसाइल की लंबाई 17.5 मीटर और वजन 50 टन है। यह कई लक्ष्यों के लिए 11 क्विंटल हथियार ले जा सकती है। "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल" (एमआईआरवी) तकनीक के जरिए डीआरडीओ ने यह सुनिश्चित किया कि हर वारहेड अलग टारगेट को हिट कर सकता है। ये टारगेट एक-दूसरे से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो सकते हैं।

मिशन दिव्यास्त्र के परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी क्षमता है।भारत के अलावा यह तकनीक चीन, फ्रांस, अमेरिका, इजरायल, रूस और यूके के पास है।

इससे पहले खबरें आईं कि पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। कहा जाने लगा कि पीएम मोदी सीएए, एमएसपी जैसे मुद्दों पर बड़ा एलान कर सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने ट्वीट के बाद इस अटकलों पर विराम लग गया और यह बात साफ हो गई कि पीएम मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे।

Gonda

Mar 10 2024, 13:41

पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास

गोण्डा। आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं नेतृत्व में पुलिस लाइन ग्राउंड पर "दंगा नियंत्रण ड्रिल" के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया।

ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया तदोपरान्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।

भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे।

अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, टियर ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। रिहर्सल के पश्चात पुनः पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिक्स का क्रमवार अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे ।

India

Mar 09 2024, 13:05

इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, फिर धूम मचाने को तैयार है रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था और इसी के साथ ‘पुष्पा’ ने देश और दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की थी। वहीं फैंस अब ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म "पुष्पा: द रूल" 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म "पुष्पा: द राइज" का सीक्वल है। पहली फिल्म में, हमने पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) को लाल चंदन की तस्करी के अवैध जगत में अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा था।

दूसरी फिल्म में, हम पुष्पा को एक स्थापित तस्कर के रूप में देखेंगे, जो अपने साम्राज्य का विस्तार करने और अपने प्रतिद्वंद्वियों से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और सुनील भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।

"पुष्पा: द रूल" 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को रोमांचित और मनोरंजन प्रदान करेगी।

फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, जिन्होंने पहली फिल्म का भी निर्देशन किया था। फिल्म का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स और म्यूजिक टैलेंट द्वारा किया गया है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जिन्होंने पहली फिल्म का भी संगीत दिया था।

फिल्म का ट्रेलर 15 जुलाई 2024 को रिलीज होगा। "पुष्पा: द रूल" 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने की उम्मीद है। यह फिल्म निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी। ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसको लेकर अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है। फिल्म से जुड़ा रोज कोई न कोई नया अपडेट आता है। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म के बारे में चर्चा होती रहे, इसलिए खबरें ही इस ढंग से प्लांट की जाती हैं।

Sitapur

Mar 07 2024, 18:27

तीर्थों के पुनरुद्धार के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध पर्यटन मंत्री

नैमिषारण्य।केंद्र की स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रासाद स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत नैमिष वैदिक वेलनेस एक्सपीरियंस परियोजना के शुभारंभ पर नैमिष तीर्थ के सत्संग भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया । गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैमिषारण्य तीर्थ में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्रीनगर से किया । 

इस अवसर पर नैमिष के सत्संग भवन में प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में मोदी जी के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया । पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत नैमिष के विकास के लिए 15.50 करोड़ रुपए दिए हैं ।

जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए और तीर्थों का पुनरोद्धार करने के लिए प्रतिबद्ध है । काशी कॉरिडोर बनने के बाद लाखों लोग काशी आए हैं । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के राजस्व में वृद्धि हुई है ।

उत्तर प्रदेश में अपार संभावना है । नैमिषारण्य को हम प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित कर रही है । इसके अंतर्गत इसे सड़क के साथ ही हवाई व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है । इस अवसर पर सांसद अशोक रावत, एमएलसी पवन सिंह,  विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, डिप्टी सेक्रेटरी इरशाद आलम, प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप चक्रवर्ती, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर विजय प्रकाश, अमित नायक आदि जन मौजूद रहे । 

"नदी किनारे बनेगी ऋषि मुनियों जानकारी देने वाली वैदिक ट्रेल"

पौराणिक भूमि नैमिषारण्य के पुनरोत्थान और पुनरोद्धार के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों के समन्वय से विकास कार्य किए जा रहे हैं । यहां वैदिक ट्रेल के माध्यम से ऋषि मुनियों की परंपरा, सनातन धर्म में उनके योगदान को सहजने और प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है । गोमती नदी के राजघाट पर यात्री इस यात्रा को घने वन के बीच इस मनोरम यात्रा में शामिल हो सकेंगे ।

Azamgarh

Apr 26 2024, 17:16

किसान का बेटा हाई स्कूल में 94.5%और इंटर में 91.6% पा कर क्षेत्र में किया नाम रोशन

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के एम0 के0 नेशनल अकेडमी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 में अलग पहचान बनाई ।

म0 के0 नेशनल अकेडमी पर सभी छात्र- छात्राओं को फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया । यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम बूढ़नपुर तहसील के आजाद प्रजापति इंटर की परीक्षा में 91.6% कोचिंग में प्रथम स्थान, आरती कनौजिया89.6% ,अंशिता पांडे 86.2% शिल्पा शर्मा 85% पूजा उपाध्याय 84.4 तथा हाई स्कूल परीक्षा में शुभम कनौजिया 94.5%, आशीष सिंह 93.5%, शिवम यादव 92.8% , दिव्यांशु यादव 91.5% प्राप्त कर तहसील और जिले का नाम रोशन किया तथा साथ में एम0 के0 नेशनल अकेडमी का तहसील में एक अलग पहचान बना दिया ।

कवि लाल बहादुर चौरसिया ने कहा कि जिससे ग्रामीण अंचल में अलग पंचम लहराने वाले सभी छात्र- छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं । आज एम 0 के0 नेशनल अकेडमी के तरफ से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली छात्रा-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। अजय ने कहा कि छात्र छात्राओं को रेगुलर क्लास करना चाहिए और एक समय बनाकर के उसी के आधार पर पढ़ाई करना चाहिए उससे एक अच्छा मुकाम हासिल होगा ।

कोचिंग सेंटर के भरोसे बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे उनको अच्छा नम्बर जरूर मिला है। वही जो छात्र छात्राएं रोजाना पढ़ाई करते हैं। उन्हे सफलता जरूर मिलती है। आज के यही बच्चे हमारे कल के भविष्य है। जो नए भारत का निर्माण करेगें। शिक्षा वह शेरनी का दूध है। जो पीएगा वह जरूर दहाड़ करेगा।

वही कोचिंग के अध्यापक मनोज सर द्वारा छात्र छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर मनोज सर अजय सर अशोक सर लाल बहादुर चौरसिया "लाल" आदित्य सर तथा संस्था की छात्रा आंशी सिंह व अंजली व समस्त विद्यार्थी क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Ravi sharma

Apr 16 2024, 13:52

क्या सपा की राह पर चल रहा राजद संदर्भ : राजद सुप्रीमो पर सिद्धांतों से समझौता और परिवारवाद का आरोप
          ( इन तीनों का भविष्य तय करेगा लोकसभा चुनाव 2024)

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल दोनों परिवारवाद की पोषक पार्टियां रही हैं । सियासी दांव के माहिर खिलाड़ी रहे मुलायम सिंह यादव ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस पार्टी (समाजवादी पार्टी) की स्थापना उन्होंने 1992 में की थी , उससे उनका पुत्र ही निकाल बाहर कर देगा।
मालूम हो कि एक जनवरी , 2017 को अखिलेश के चचेरे चाचा रामगोपाल यादव ने पार्टी का विशेष अधिवेशन बुलाकर मुलायम सिंह यादव को अपदस्थ कर अखिलेश यादव को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया था । इसके बाद अखिलेश यादव धीरे-धीरे मुलायम सिंह यादव के करीबियों का टिकट काटने लगे ।
पिता - पुत्र के बीच विवाद काफी महीनों से चल रहा था। अखिलेश यादव की बढ़ती महत्वाकांक्षा को देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने आखिरकार 13 सितंबर,  2016 को अखिलेश को पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने अपने चाचा राम गोपाल यादव के साथ मिलकर पार्टी पर कब्जा कर लिया ।
लोकसभा चुनाव में सियासी पारा हाई हो चुका है। बीजेपी और बसपा के बड़े नेता पार्टी और उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार - प्रसार कर रहे हैं । वहीं इन सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर बिहार में राजद का भी हाल सपा की तरह ही लग रहा है । क्या तेजस्वी भी लालू प्रसाद को अपदस्थ कर खुद राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं । लालू प्रसाद लोकसभा चुनाव 24 को लेकर काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं । वे पार्टी प्रत्याशी के चयन और सीटों के बंटवारे में भी सक्रिय रहे । अपने आवास में भी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होते हैं ।
इंडिया गठबंधन की जहां-जहां रैलियां हुईं, लालू प्रसाद उनमें शामिल हुए और एनडीए के खिलाफ खूब बोले । मगर तेजस्वी यादव लालू प्रसाद को चुनाव प्रचार के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। हो सकता है वे अस्वस्थ हों।
पर लालू प्रसाद आज भी खुद को किंग मेकर ही समझ रहे हैं। उस समय कांग्रेस की सरकार थी। मगर आज माहौल दूसरा है।  इंडिया गठबंधन में सीटों की शेयरिंग भी लालू प्रसाद की मनमर्जी से हुई।  इसी अहंकार में लालू प्रसाद ने कुछ ऐसे गलत फैसला ले लिये , जिससे उनके करीब हतप्रभ और नाराज दिख रहे हैं।
एक ताजा घटनाक्रम में तेज प्रताप यादव के करीबियों द्वारा एक नयी पार्टी "जनशक्ति जनता दल" के नाम से बनायी गयी है। यह कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने चुनाव आयोग से "बांसुरी" चुनाव चिन्ह के रूप में मांग की है। इस मौके पर तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे।
और अंत में राजद के स्टार प्रचारकों में लालू प्रसाद,राबड़ी देवी , अब्दुल बारी सिद्दीकी के साथ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के नाम शामिल हैं। लेकिन सिर्फ तेजस्वी यादव ही चुनावी सभा में शामिल हो रहे हैं। मालूम हो की 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी ने अकेले ही चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला था । उस चुनाव में राजद का क्या हश्र हुआ, यह सभी को मालूम है । आज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और नेताओं की अवहेलना हो रही है, जिससे उनमें बगावती तेवर नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर तेज प्रताप यादव के करीब ने नयी पार्टी का गठन किया है जो कुछ सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

Gorakhpur

Apr 15 2024, 19:58

ओबीसी समाज के उत्थान और राजनीतिक भागीदारी सहित अन्य विषयों को लेकर किया गया मंथन

गोरखपुर। बैंक रोड स्थित होटल विवेक के के सभागार में श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट द्वारा " राष्ट्रीय यादव दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्ण धर्म ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि आज से करीब 127 वर्ष पहले दिनांक 15 अप्रैल 1897 नरसिंहगढ़ देवरिया में रामनवमी के दिन जन्म लेने वाले यादव गांधी के नाम से प्रसिद्ध यदुकुल के उत्थान के लिए उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक "यादव टाइटल" लगाने के लिए अभियान चलाने वाले तथा यदुकुल के मान स्वाभिमान के लिए संघर्ष करने वाले महापुरुष, विद्वान, लेखक और संपादक स्वर्गीय चौधरी राजित सिंह यादव जी के जन्मदिवस दिनांक 15 अप्रैल को आज संपूर्ण भारत वर्ष में "राष्ट्रीय यादव दिवस" के रूप में मनाया जाता है.

कालीशंकर यदुवंशी ने कहा की यदुकुल के लोग राष्ट्रवादी सोच के लोग हैं और राष्ट्र के विकास में उनका अहम योगदान है परंतु दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान नेताओं ने यदुकुल के लोगों का केवल उपयोग कर उन्हें वोट बैंक में तब्दील कर दिया अब यह नहीं होगा. हम सभी जाति धर्मों का सम्मान करते हुए यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित और संकल्पित हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दूरदर्शन गोरखपुर के कार्यक्रम प्रमुख डॉ ब्रजेंद्र नारायण यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय यादव दिवसएक पूरे राष्ट्र में महान विभूति चौधरी राजित सिंह जी के जन्मदिवस पर मनाया जाना गौरव की बात है। समाज को एक होने की जरूरत है और वातावरण के अनुकूल अपने आपको डालकर के मजबूत करने की जरूरत है हमें अपने आदर्श महान विभूतियों से सीख लेते हुए समाज के हित में काम करने की जरूरत है।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए चौधरी राजित सिंह यादव जी के पौत्र एडवोकेट अरुण यादव एवं प्रमोद सिंह यादव ने कहा की हमें चौधरी साहब के आदर्शों पर चलते हुए पिछड़ी जातियों और यादव समाज के विकास पर एकजुट होना चाहिए.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री अखिलेश यादव ने चौधरी साहब के जीवन चरित्र पर एक लेख प्रस्तुत किया और कहा कि समाज को आगे आकर एक होने की जरूरत है और समाज में शिक्षा, उद्यमिता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके लिए समाज को मिल बैठकर रणनीति के तहत काम करने की जरूरत है।

श्रीकृष्ण धर्म ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के आयोजक कालीशंकर यदुवंशी ने राष्ट्रीय यादव दिवस कार्यक्रम में लोगो से संकल्प दिलवाकर सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पास कराया कि उनके लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है तथा वह यदुकुल तथा पिछड़े वर्ग के चौमुखी विकास के लिए अपना अहम योगदान देंगे.

कार्यक्रम को ओबीसी समाज के लोगों ने भी सपोर्ट किया और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए एक दूसरे की जातियों के कार्यक्रमों में शामिल होने का भी निर्णय लिया जिस क्रम में आज ओबीसी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, विकास गुप्ता, अजीत शर्मा, सूरज जायसवाल भाग लेकर पिछड़ी जातियों के आपसी एकता की मिसाल प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राधेश्याम यादव, अखिलेश यादव, लालदेव यादव, श्रीमती चंदा यादव, राम किशन यादव, जयप्रकाश यादव, योगाचार्य प्रमोद यादव, आकाश यादव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, इंद्रजीत यादव, श्रीराम यादव, प्रदीप यादव, एस.पी. यादव, एडवोकेट मुनिब यादव, अजय यादव, संतोष कुमार यादव, अमरनाथ यादव, पंकज यादव आदि रहे।

SantKabirNagar

Apr 03 2024, 16:28

कॉमेडी किंग सीपी भट्ट द्वारा वितरित किया गया नियुक्ति पत्र और आई - कार्ड

दिलीप उपाध्याय, संतकबीरनगर।आज "संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन (SKFTW)" फ़िल्म संस्था की तरफ से संस्था के मुख्य उद्देश्यों को लेकर एक मीटिंग खलीलाबाद,संत कबीर नगर में रखी गई।मीटिंग से पहले संस्था के *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोजपुरी फिल्मों के मशूहर कॉमेडी किंग - सीपी भट्ट फ़िल्म संस्था के द्वारा आईकार्ड व नियुक्ति पत्र दिया गया।उसके बाद मीटिंग की शुरुआत करते हुए फ़िल्म संस्था के मुख्य उद्देश्यों को लेकर सम्पूर्ण भारत में फ़िल्म संस्था में दमदार पदाधिकारियो की प्रदेश,जिले में नियुक्ति कर संस्था को मजबूत करने व इसके कार्य को तेजी से बढ़ाने को लेकर तथा विशेष चर्चा में संस्था के इन के निम्न बातों को लेकर किया गया ।

जैसे - संपूर्ण भारत मे फ़िल्म उधोग से जुड़े उसमें कार्य करने वाले सिने कर्मियों और कलाकारों/टेक्नीशियनो को कानूनी/सलाह या सहायता से उनके हितों/अधिकारों/विशेषाधिकारों की रक्षा व सुरक्षा के लिए।फ़िल्म उधोग से जुड़े श्रमिकों और कलाकारों/टेक्नीशियनो की बेहतरी और उन्हें उनकी शिकायतो के समाधान के लिए।

इन्हें एक मंच दिलाने के लिए किया गया है।फ़िल्म संस्था की मीटिंग में शामिल पदाधिकारी धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" (राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर), सीपी भट्ट (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/फ़िल्म एक्टर), विजय कुमार सैनी (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), शक़्क्ति श्रीवास्तव "बाबुल" (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष), मनोज माही (जिलाध्यक्ष संत कबीर नगर/एक्टर)।

Purnea

Apr 01 2024, 20:02

आशीर्वाद यात्रा के क्रम में रुपौली पहुंचे संतोष कुशवाहा, मतदाताओं से मांगा समर्थन

पूर्णिया : निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी सोमवार को आशीर्वाद यात्रा के क्रम में रुपौली प्रखण्ड के दो दर्जन से अधिक इलाके में पहुंचे और मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। सांसद का दुर्गापुर चौक और ब्रह्मज्ञानी चौक पर स्थानीय लोगों ने फूल-माला से स्वागत किया। वे अपने पहला पड़ाव बजरंगबली चौक पर लोगों से मिले और कहा कि उनके कार्यकाल में रुपौली क्षेत्र में जो विकास कार्य हुए हैं उसकी मजदूरी मांगने वे आए हैं।उसके बाद वे मेहता चौक और मण्डल टोला में भी मतदाताओं से मुखातिब हुए।

श्री कुशवाहा ने कहा कि पहले इस इलाके में सड़क,पुल-पुलिए और कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी और अब कितना कुछ बदल चुका है।मतेली खेमचन्द दुर्गास्थान के पास और ग्वालपाड़ा तथा डोभा में लोगों से संवाद किया और पूर्णिया के विकास के लिए फिर से उनका सहयोग मांगा।

     

बहुती चौक पर युवाओं की टोली ने एनडीए प्रत्याशी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।उन्होंने नवटोलिया ,कंकला और कांप में लोगों से कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए और मुख्यमंत्री नीतीश के हाथों को मजबूत करने के लिए 26 अप्रैल को तीर छाप पर बटन दबाएं और अपने बेटे संतोष को दिल्ली भेजने का काम करें।कहा कि उन्होंने इस इलाके की वैसी सड़कों को बनवाने का काम किया जो दशकों से जर्जर था।कांप घाट पुल निर्माण की प्रक्रिया अगले 06 माह में आरंम्भ होगी।बलिया एतवारी मण्डल टोला ,सफीक मुखिया टोला और यादव टोला में भी उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया।

   

जंगलेटोला और साधुपुर में सड़क किनारे खड़ी महिलाओं ने श्री कुशवाहा का भव्य स्वागत किया और अब तक डुमरी पुल निर्माण नही होने की शिकायत भी की।निवर्तमान सांसद ने बताया कि पुल का टेंडर 07.20 करोड़ की लागत से हो चुका है,शीघ्र ही निर्माण आरम्भ होगा।अंझरी में उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया।

     

राजो मुनी चौक और मोहनपुर बाजार में मतदाताओं से संपर्क करते हुए एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने कहा कि देश मे मोदी जी की गारंटी और बिहार में नीतीश जी का सुशासन है।डबल इंजन की सरकार में पूर्णिया का चहुमुखी विकास तय है। लालगंज,उचित नगर ,सरस्वतीनगर और शांतिनगर में श्री कुशवाहा ने कहा कि बहकावे में नही आना है।आपने जब से मुझे आशीर्वाद दिया पूर्णिया को सवारने का काम किया, पूर्णिया को उजाड़ने वाले से सावधान रहना है।

इस आशीर्वाद यात्रा में जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, संजय राय, अनंत भारती, मो आजाद, राजेश राय,बबलू कुमार,पिंटू सिंह,संजय मण्डल,मुकेश दिनकर,संजय कुमार मंडल" बबलू" परमानंद मंडल पूर्व प्रत्याशी रूपौली विधानसभा,पप्पू मंडल मुखिया छर्रापट्टी ,मनोज जायसवाल, अरविंद शाह, जितेंद्र सिंह ,संजय जयसवाल, रूपेश कुमार, मो आजाद, माहेश्वरी मेहता ,रमन यादव,प्रशांत सिंह,सुशांत कुशवाहा,राजू मण्डल, मनोज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

India

Mar 11 2024, 18:23

नई तकनीक से लैस अग्नि-5 का सफल परीक्षण, पीएम मोदी ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को दी बधाई

#pm_on_first_test_of_indigenously_developed_agni_5_missile

लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सामरिक शक्ति को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। भारत ने वह तकनीकी क्षमता हासिल कर ली है जिसमें एक मिसाइल कई टारगेट्स को निशाना बनाती है।प्रधानमंत्री ने बताया कि डीआरडीओ वैज्ञानिकों ने 'मिशन दिव्यास्त्र' के तहत मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल की पहली उड़ान परीक्षण कर लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल" (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।

मिशन दिव्यास्त्र के सफल होने के बाद अब अग्नि 5 मिसाइलों से अब एक समय में कई टार्गेट पर निशाना लगाया जा सकता है। मिसाइल के ऊपर एक ऐसी प्रणाली लगाई जाएगी, जिससे एक समय पर तीन अलग अलग टारगेट को इंगेज किया जा सकता है।

अग्नि-5 तीन चरणों वाली, पूरी तरह ठोस ईंधन से चलने वाली मिसाइल है। मिसाइल की लंबाई 17.5 मीटर और वजन 50 टन है। यह कई लक्ष्यों के लिए 11 क्विंटल हथियार ले जा सकती है। "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल" (एमआईआरवी) तकनीक के जरिए डीआरडीओ ने यह सुनिश्चित किया कि हर वारहेड अलग टारगेट को हिट कर सकता है। ये टारगेट एक-दूसरे से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो सकते हैं।

मिशन दिव्यास्त्र के परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी क्षमता है।भारत के अलावा यह तकनीक चीन, फ्रांस, अमेरिका, इजरायल, रूस और यूके के पास है।

इससे पहले खबरें आईं कि पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। कहा जाने लगा कि पीएम मोदी सीएए, एमएसपी जैसे मुद्दों पर बड़ा एलान कर सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने ट्वीट के बाद इस अटकलों पर विराम लग गया और यह बात साफ हो गई कि पीएम मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे।

India

Mar 11 2024, 18:21

*नई तकनीक से लैस अग्नि-5 का सफल परीक्षण, पीएम मोदी ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को दी बधाई*

#pm_on_first_test_of_indigenously_developed_agni_5_missile 

लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सामरिक शक्ति को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है। भारत ने वह तकनीकी क्षमता हासिल कर ली है जिसमें एक मिसाइल कई टारगेट्स को निशाना बनाती है।प्रधानमंत्री ने बताया कि डीआरडीओ वैज्ञानिकों ने 'मिशन दिव्यास्त्र' के तहत मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल की पहली उड़ान परीक्षण कर लिया है। पीएम मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर डीआरडीओ वैज्ञानिकों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल" (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।

मिशन दिव्यास्त्र के सफल होने के बाद अब अग्नि 5 मिसाइलों से अब एक समय में कई टार्गेट पर निशाना लगाया जा सकता है। मिसाइल के ऊपर एक ऐसी प्रणाली लगाई जाएगी, जिससे एक समय पर तीन अलग अलग टारगेट को इंगेज किया जा सकता है।

अग्नि-5 तीन चरणों वाली, पूरी तरह ठोस ईंधन से चलने वाली मिसाइल है। मिसाइल की लंबाई 17.5 मीटर और वजन 50 टन है। यह कई लक्ष्यों के लिए 11 क्विंटल हथियार ले जा सकती है। "मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल" (एमआईआरवी) तकनीक के जरिए डीआरडीओ ने यह सुनिश्चित किया कि हर वारहेड अलग टारगेट को हिट कर सकता है। ये टारगेट एक-दूसरे से सैकड़ों किलोमीटर दूर हो सकते हैं।

मिशन दिव्यास्त्र के परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास एमआईआरवी क्षमता है।भारत के अलावा यह तकनीक चीन, फ्रांस, अमेरिका, इजरायल, रूस और यूके के पास है।

इससे पहले खबरें आईं कि पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। कहा जाने लगा कि पीएम मोदी सीएए, एमएसपी जैसे मुद्दों पर बड़ा एलान कर सकते हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने ट्वीट के बाद इस अटकलों पर विराम लग गया और यह बात साफ हो गई कि पीएम मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे।

Gonda

Mar 10 2024, 13:41

पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया दंगा नियंत्रण अभ्यास

गोण्डा। आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं नेतृत्व में पुलिस लाइन ग्राउंड पर "दंगा नियंत्रण ड्रिल" के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया।

ड्रिल के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया तदोपरान्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे जिससे कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटा जा सके।

भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियन्त्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान ड्यूटी में दंगा निरोधी उपकरणों से लैस होकर रहेगें ताकि यदि कोई असामाजिक तत्व सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल हो और स्थिति सामान्य रहे।

अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही करायी गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, टियर ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। रिहर्सल के पश्चात पुनः पुलिस लाइन ग्राउंड में बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिक्स का क्रमवार अभ्यास किया गया।अभ्यास के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष आदि मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे ।

India

Mar 09 2024, 13:05

इंतजार खत्म, इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’, फिर धूम मचाने को तैयार है रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन

रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। इस फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था और इसी के साथ ‘पुष्पा’ ने देश और दुनिया में रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की थी। वहीं फैंस अब ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म "पुष्पा: द रूल" 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म "पुष्पा: द राइज" का सीक्वल है। पहली फिल्म में, हमने पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) को लाल चंदन की तस्करी के अवैध जगत में अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा था।

दूसरी फिल्म में, हम पुष्पा को एक स्थापित तस्कर के रूप में देखेंगे, जो अपने साम्राज्य का विस्तार करने और अपने प्रतिद्वंद्वियों से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहा है। फिल्म में रश्मिका मंदाना, फहद फासिल और सुनील भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।

"पुष्पा: द रूल" 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को रोमांचित और मनोरंजन प्रदान करेगी।

फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, जिन्होंने पहली फिल्म का भी निर्देशन किया था। फिल्म का निर्माण मैथ्री मूवी मेकर्स और म्यूजिक टैलेंट द्वारा किया गया है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जिन्होंने पहली फिल्म का भी संगीत दिया था।

फिल्म का ट्रेलर 15 जुलाई 2024 को रिलीज होगा। "पुष्पा: द रूल" 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने की उम्मीद है। यह फिल्म निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाएगी। ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसको लेकर अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है। फिल्म से जुड़ा रोज कोई न कोई नया अपडेट आता है। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म के बारे में चर्चा होती रहे, इसलिए खबरें ही इस ढंग से प्लांट की जाती हैं।

Sitapur

Mar 07 2024, 18:27

तीर्थों के पुनरुद्धार के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध पर्यटन मंत्री

नैमिषारण्य।केंद्र की स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रासाद स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत नैमिष वैदिक वेलनेस एक्सपीरियंस परियोजना के शुभारंभ पर नैमिष तीर्थ के सत्संग भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया । गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैमिषारण्य तीर्थ में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्रीनगर से किया । 

इस अवसर पर नैमिष के सत्संग भवन में प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में मोदी जी के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया । पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत नैमिष के विकास के लिए 15.50 करोड़ रुपए दिए हैं ।

जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए और तीर्थों का पुनरोद्धार करने के लिए प्रतिबद्ध है । काशी कॉरिडोर बनने के बाद लाखों लोग काशी आए हैं । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के राजस्व में वृद्धि हुई है ।

उत्तर प्रदेश में अपार संभावना है । नैमिषारण्य को हम प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित कर रही है । इसके अंतर्गत इसे सड़क के साथ ही हवाई व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है । इस अवसर पर सांसद अशोक रावत, एमएलसी पवन सिंह,  विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, डिप्टी सेक्रेटरी इरशाद आलम, प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप चक्रवर्ती, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर विजय प्रकाश, अमित नायक आदि जन मौजूद रहे । 

"नदी किनारे बनेगी ऋषि मुनियों जानकारी देने वाली वैदिक ट्रेल"

पौराणिक भूमि नैमिषारण्य के पुनरोत्थान और पुनरोद्धार के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों के समन्वय से विकास कार्य किए जा रहे हैं । यहां वैदिक ट्रेल के माध्यम से ऋषि मुनियों की परंपरा, सनातन धर्म में उनके योगदान को सहजने और प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है । गोमती नदी के राजघाट पर यात्री इस यात्रा को घने वन के बीच इस मनोरम यात्रा में शामिल हो सकेंगे ।